सोमवार, सितंबर 27

Prem Mein Dakshataa aur Nipuntaa

प्रेम में दक्षता और निपुणता 

एक मात्र प्रेम ही अविष्कार कर सकता है--
कि उसके प्रिय किस प्रकार
जीवन-यश-प्रीति और वृद्धि में उन्नत होकर
अपने पारिपार्श्विक में उच्छल हो सकते हैं,--
इसलिये
प्रेम या प्रणय ही मनुष्य में सहज ज्ञान को समावेश कर
दक्षता और निपुणता सहित
उसे वास्तविकता में
प्रतिष्ठित करता है !  |17|

--: श्री श्री ठाकुर अनुकूलचंद्र, चलार साथी

कोई टिप्पणी नहीं: