शनिवार, अक्टूबर 2

Samarthataa Mein 'Naa'

समर्थता में 'ना'

और, समर्थता की चिन्ता में
जो 'ना' को बुलाकर
जाँच लेना चाहता है--
'ना' जिसका इतना विश्वस्त है !--
'ना' के बिना जिसका कोई भाव, कोई चिन्ता,
कोई कर्म-परिचालना ही नहीं होता,
समर्थ होने या करने का इंतजाम-बात
वह जितना ही क्यों न करे,
उसके सबकुछ 'ना' को आलिंगन कर
अवश होकर सो पड़ते हैं !  |24|

--: श्री श्री ठाकुर अनुकूलचंद्र, चलार साथी

कोई टिप्पणी नहीं: