सेवा, उद्यम, जीवन और वृद्धि को लेकर
व्यष्टि और समष्टि में
अपने आदर्श की प्रतिष्ठा करके--
जय, यश और गौरव सहित;--
और, नारी यदि चाहे तुम्हें
तो अपने मंगलशंखनिनाद से
सारे हृदय को मुखरित कर
तुम्हारे पीछे दौड़ पड़े, -
किंतु सावधान ! --
पर इसकी चाह तुम्हें नहीं रहे ! 1
--: श्री श्री ठाकुर, चलार साथी
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें